राजग के घटक दलों ने असम चुनाव में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 7, 2021 18:22 IST2021-03-07T18:22:56+5:302021-03-07T18:22:56+5:30

NDA constituents called for workers to unite in Assam elections | राजग के घटक दलों ने असम चुनाव में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया

राजग के घटक दलों ने असम चुनाव में कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया

गुवाहाटी, सात मार्च असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने रविवार को कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा-एजीपी-यूपीपीएल गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे की सहायता करने की अपील की।

असम में सीट बंटवारे और टिकट वितरण के बाद ऐसे नेताओं के समर्थक विरोध दर्ज करा रहे हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने का मौका नहीं मिल सका है।

गुवाहाटी में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान तीनों दलों के अध्यक्षों ने स्वीकार किया कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता थोड़े निराश हैं जोकि गठबंधन में सामान्य बात है।

असम की भाजपा इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा, '' हर दल के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी के नेता उनके इलाके से चुनाव लड़ें। वे अपने दलों के अधिक से अधिक उम्मीदवारों के लिए टिकट भी चाहते हैं। हालांकि, एक गठबंधन में हमें आदान-प्रदान की समझ को स्वीकार करना पड़ता है।''

उन्होंने कहा कि भाजपा नीत गठबंधन का लक्ष्य 126 सदस्यीय विधानसभा में से 100 से अधिक सीटें जीतने का है और इसे सहयोगी दलों असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स लिबरल पार्टी की मदद से ही प्राप्त किया जाएगा।

दास ने कहा, '' मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे एजीपी का 26 सीटों और यूपीपीएल का आठ सीटों पर साथ दें। भाजपा कार्यकर्ताओं को एजीपी और यूपीपीएल को एक दल के रूप में देखना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDA constituents called for workers to unite in Assam elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे