नयी दिल्ली, 28 नवंबर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की नेता अगाथा संगमा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (सीएए) के सहयोगियों की एक बैठक में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने की रविवार को मांग की।
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलाई गई बैठक के बाद उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, “चूंकि कृषि कानून निरस्त कर दिए गए हैं और यह खासकर लोगों के हितों को ध्यान में रखकर किया गया था, इसलिए मैंने सरकार से पूर्वोत्तर के लोगों की उसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखकर सीएए को निरस्त करने का आग्रह किया।”
संगमा ने कहा कि सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उसने मांग पर गौर किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने यह मांग अपनी पार्टी और पूर्वोत्तर के लोगों की तरफ से की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।