एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम’ को लेकर विवाद पर मुंबई के पुलिस अधिकारी को तलब किया

By भाषा | Updated: April 10, 2021 20:18 IST2021-04-10T20:18:37+5:302021-04-10T20:18:37+5:30

NCPCR summoned Mumbai police officer over dispute over 'Bombay Begum' | एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम’ को लेकर विवाद पर मुंबई के पुलिस अधिकारी को तलब किया

एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम’ को लेकर विवाद पर मुंबई के पुलिस अधिकारी को तलब किया

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नेटफ्लिक्स की ‘‘बॉम्बे बेगम’’ सीरीज में बच्चों का कथित तौर पर अनुचित तरीके से चित्रण को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट के साथ मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को सोमवार को तलब किया है।

एनसीपीसीआर ने मुंबई पुलिस के डीसीपी (प्रवर्तन) राजू भुजबल को एक पत्र में कहा है कि मुंबई पुलिस आयुक्त ने सीरीज के खिलाफ आयोग की शिकायत को भुजबल के पास भेज दिया था लेकिन मामले में अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

एनसीपीसीआर ने कहा, ‘‘आयोग जरूरी कार्रवाई रिपोर्ट के साथ 12 अप्रैल को दिन में ग्यारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोग के सामने पेश होने के लिए तलब कर रहा है।’’

एनसीपीसीआर ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ के संबंध में दो ट्विटर हैंडल की शिकायतों का संज्ञान लिया था जिसमें बच्चों को नशा करते हुए दिखाया गया है।

एनसीपीसीआर ने मुंबई पुलिस से सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करने और जरूरी कदम उठाने को कहा था।

नेटफ्लिक्स की सीरीज में समाज के अलग-अलग तबके की पांच महिलाओं की जिंदगी को दिखाया गया है जो जीवन में अलग-अलग चीजें चाहती हैं।

इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दृश्य को हटाने के संबंध में कोई फैसला होने तक नेटफ्लिक्स से अपने मंच पर सीरीज के प्रदर्शन को रोकने को कहा था और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR summoned Mumbai police officer over dispute over 'Bombay Begum'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे