किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाल किले में फंसे बच्चों पर एनसीपीसीआर ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:16 IST2021-01-27T18:16:10+5:302021-01-27T18:16:10+5:30

NCPCR seeks report from police on children trapped in Red Fort during farmers demonstration | किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाल किले में फंसे बच्चों पर एनसीपीसीआर ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

किसानों के प्रदर्शन के दौरान लाल किले में फंसे बच्चों पर एनसीपीसीआर ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 27 जनवरी देश में बाल अधिकार से जुड़ी शीर्ष संस्था एनसीपीसीआर ने बुधवार को उन खबरों के बाद दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है जिनमें कहा गया था कि गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने यहां आए करीब 250 बच्चे प्रदर्शनकारी किसानों के लाल किले में घुसने की वजह से परिसर में फंस गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) अंटो अलफोंस को लिखे पत्र में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने इस घटना के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

कानूनगो ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, “इस पत्र को जारी करने की तारीख के 48 घंटे के भीतर आपको अन्य बातों के साथ ही एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) भी दर्ज प्राथमिकी के अलावा पेश करनी है।”

एनसीपीसीआर ने लाल किले में फंसे और बाद में सुरक्षित बचाए गए बच्चों के नंबर और विवरण भी मांगे हैं।

उन्होंने कहा, “इन बच्चों को किन्हें सौंपा गया और ये बच्चे फिलहाल कहां है और दिल्ली पुलिस ने इन बच्चों की सुरक्षा के लिये क्या उपाय किये।”

किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल कुछ लोगों के मंगलवार को लाल किले पहुंचकर हंगामा करने के बाद वहां फंसे बच्चों समेत करीब 250 कलाकारों को सुरक्षित बचाया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि अपराह्न में करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकाला था। उन्हें खाने-पीने का सामान दिया गया और बाद में वहां से ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR seeks report from police on children trapped in Red Fort during farmers demonstration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे