उद्धव ठाकरे और शरद पवार 12.30 बजे एक साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय राउत ने अजित पवार पर लगाए गंभीर आरोप
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 23, 2019 10:19 IST2019-11-23T10:19:31+5:302019-11-23T10:19:31+5:30
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह अजित पवार का निजी फैसला है।

उद्धव ठाकरे और शरद पवार 12.30 बजे एक साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, संजय राउत ने अजित पवार पर लगाए गंभीर आरोप
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस सरकार गठन में एनसीपी चीफ शरद पवार का कोई हाथ नहीं है। इस बात की पुष्टी शरद पवार ने ट्वीट करके भी दी है। संजय राउत ने बताया है कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार संपर्क संपर्क में हैं और दोनों पार्टियां मिलकर आज 12.30 बजे दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
NCP Chief Sharad Pawar and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray to address the media at 12.30 pm today pic.twitter.com/XgYBWKRVHx
— ANI (@ANI) November 23, 2019
संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है। बीजेपी पर तंज करत हुए संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
भाजपा के साथ सरकार बनाने का अजित पवार का व्यक्तिगत फैसला है: शरद पवार
महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यह अजित पवार का निजी फैसला है, न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का। शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजित पवार का फैसला उनका व्यक्तिगत निर्णय है। यह राकांपा का फैसला नहीं है। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते।’’
देवेंद्र फड़नवीस सीएम और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली
महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही।
#WATCH Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Maharashtra Chief Minister again, oath administered by Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/kjWAlyMTci
— ANI (@ANI) November 23, 2019
#WATCH Mumbai: NCP's Ajit Pawar takes oath as Deputy CM, oath administered by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/TThGy9Guyr
— ANI (@ANI) November 23, 2019
फड़नवीस ने कहा, ‘‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।’’
उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘‘24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी। महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।’’