रेमडेसिविर की किल्लत को लेकर राकांपा का ठाणे नगर निगम पर प्रदर्शन

By भाषा | Updated: April 21, 2021 11:10 IST2021-04-21T11:10:52+5:302021-04-21T11:10:52+5:30

NCP protests at Thane Municipal Corporation over the shortage of Remedies | रेमडेसिविर की किल्लत को लेकर राकांपा का ठाणे नगर निगम पर प्रदर्शन

रेमडेसिविर की किल्लत को लेकर राकांपा का ठाणे नगर निगम पर प्रदर्शन

ठाणे, 21 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड मरीजों के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सकीय ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और रेमडेसिविर की किल्लत के विरोध में प्रदर्शन किया।

ठाणे नगर निगम में विपक्ष के नेता शन्नू पठान ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय निकाय प्रशासन नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रहा है।

नारे लगा रहे राकांपा कार्यकर्ताओं के हाथों में बैनर थे। उनके साथ ठाणे और पालघर जिलों के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अविनाश जाधव भी थे।

जाधव ने कहा कि जनहित के लिए उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।

ठाणे जिला मुंबई महानगर क्षेत्र का हिस्सा है । वहां मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,599 नए मामले सामने आए जिससे कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,987 हो गई।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मृतक संख्या 7,031 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP protests at Thane Municipal Corporation over the shortage of Remedies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे