प्रफुल्ल पटेल ने अजीत पवार पर साधा निशाना, बोले यह NCP का फैसला नहीं है और इसे शरद पवार का समर्थन भी नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 09:47 IST2019-11-23T09:47:20+5:302019-11-23T09:47:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।

NCP Praful Patel on Ajit Pawar This is not NCP decision and does not have Sharad Pawar support | प्रफुल्ल पटेल ने अजीत पवार पर साधा निशाना, बोले यह NCP का फैसला नहीं है और इसे शरद पवार का समर्थन भी नहीं

फाइल फोटो

Highlightsअजित पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं।एनसीपी चीफ शरद पवार महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने के वक्त चर्चा के हिस्से में थे।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में रातोंरात बड़ा उलटफेर हो गया। शनिवार सु‍बह बीजेपी ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली। 

इस पूरे मसले पर सीनियर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने अजीत पवार को घेरते हुये कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है और न ही इस फैसले को शरद पवार साहब का समर्थन है। 

इस पूरे मामले में शरद पवार ने भी ट्वीट कर कहा कि अजित पवार का बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला उनका निजी फैसला है, एनसीपी का इससे कोई संबंध नहीं है। हम आधिकारिक रूप से यह कहना चाहते हैं कि हम उनके (अजित पवार) इस फैसले का न तो समर्थन करते हैं और न ही सहमति देते हैं।

अजित पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। इसी बीच एएनआई सूत्रों ने बताया है कि एनसीपी चीफ शरद पवार महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने के वक्त चर्चा के हिस्से में थे। उन्होंने उस चर्चा वाली बैठक में अजित पवार को अपनी सहमति दी थी। 

Web Title: NCP Praful Patel on Ajit Pawar This is not NCP decision and does not have Sharad Pawar support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे