लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: NCP के इस नेता को भी हुआ कोरोना वायरस, मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के आवास पर था आना-जाना

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 15, 2020 14:30 IST

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,439 पहुंच गया और 377 की मौत हो गई है । कोविड-19 से देश में 1306 लोग ठीक हो चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन हैं।

मुंबई: एनसीपी (NCP) के नेता व ठाणे से पूर्व सांसद आनंद परांजपे का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट के मुताबिक आनंद परांजपे पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के निवास स्थान पर गए थे। जिसके बाद ही उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जो पॉजिटिव निकला है। 

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर संदीप मालवी ने कहा, “बुधवार को कोविड -19 का छह लोगों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जिसमें एनसीपी नेता आनंद परांजपे के भी कोरोना की पुष्टी हुई है। 

आनंद परांजपे ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कोरोना पॉजिटिव  होने की पुष्टी भी की है। उन्होंने कहा, मैंने बीते दिनों खुद का कोरोना टेस्ट करवाया था। हालांकि मेरे में अभी लक्षण तो नहीं दिख रहे हैं। लेकिन मुझे ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेरे परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हो रहा है और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है। 

महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, क्वॉरेंटाइन हुए मंत्री

महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद मंत्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिस अधिकारी के संपर्क के आने के कारण क्वॉरेंटाइन में जा रहे हैं। मंत्री ने एक संदेश में कहा कि पहली जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए लेकिन उन्होंने 14 दिन पृथक रहने का फैसला किया है। 

जितेंद्र अव्हाड़ ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पिछले कुछ सप्ताह में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं करने पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। जितेंद्र अव्हाड़ खुद को पृथक करने वाले राज्य के पहले मंत्री हैं।

कोविड-19: महाराष्ट्र में 350 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 2684 हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई।  पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि अबतक 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में 11 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पुणे में चार, अहमदनगर और औरंगाबाद में एक-एक शख्स की जान गई। मृतकों में एक व्यक्ति दूसरे राज्य का है।

अधिकारी ने बताया कि 18 मृतकों में 13 मधुमेह, अस्थामा और दिल की बीमारी से पीड़ित थे। जांच के लिए 46,588 नमूने भेजे गए थे जिनमें से 42,808 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी । जबकि 2684 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुछ नमूनों के नतीजे नहीं आए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया