राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:07 IST2021-04-30T18:07:50+5:302021-04-30T18:07:50+5:30

NCP donated two crore rupees to Chief Minister Relief Fund to compete against Corona | राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये

राकांपा ने कोरोना से मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दान किये

मुंबई, 30 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को कोविड-19 संकट का मुकाबला करने में महाराष्ट्र सरकार की मदद करने के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को दो करोड़ रुपये दान किये। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उस रकम का चेक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके यहां स्थित आवास ‘वर्षा’ पर सौंपा गया।

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले इस मौके पर मौजूद थे।

कुल योगदान में से एक करोड़ रुपये राष्ट्रवादी कल्याण ट्रस्ट से जुटाए गए जबकि शेष राशि राकांपा के सभी सांसदों, राज्य के विधायकों और विधान पार्षदों के एक माह के वेतन से जुटाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP donated two crore rupees to Chief Minister Relief Fund to compete against Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे