राकांपा पार्षद ने केंद्र से शैक्षणिक कर्ज पर ब्याज दर कम करने का कि आग्रह किया
By भाषा | Updated: August 5, 2021 15:23 IST2021-08-05T15:23:57+5:302021-08-05T15:23:57+5:30

राकांपा पार्षद ने केंद्र से शैक्षणिक कर्ज पर ब्याज दर कम करने का कि आग्रह किया
औरंगाबाद, पांच अगस्त मराठावाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पार्षद सतीश चह्वाण ने दावा किया कि उच्च ब्याज दरों के कारण छात्र शैक्षणिक कर्ज नहीं ले पा रहे हैं और उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड के समक्ष यह मुद्दा उठाया।
चह्वाण ने यहां बयान जारी कर कहा कि उन्होंने बुधवार को नयी दिल्ली में डॉ. कराड से मुलाकात की और अनुरोध किया कि शैक्षणिक कर्ज पर ब्याज दरें कम की जाए।
उन्होंने डॉ. कराड को दिए एक ज्ञापन में कहा, ‘‘मौजूदा ब्याज दर नौ से 13 प्रतिशत के बीच है जो अधिक है जिससे आम जनता के लिए शैक्षणिक कर्ज लेना मुश्किल हो गया है। कोविड-19 महामारी का ग्रामीण इलाकों, खासतौर से किसान समुदाय पर आर्थिक रूप से खराब असर पड़ा है। वे इस बात को लेकर चिंतित है कि वे कैसै कर्ज चुकाएंगे।’’
पार्षद ने रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे से भी मुलाकात की और मराठावाड़ा में रेल परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।