एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- कृषि कानूनों को पूरी तरह खारिज नहीं कर सकते, कृषि मंत्री तोमर ने किया स्‍वागत

By वैशाली कुमारी | Updated: July 2, 2021 21:56 IST2021-07-02T21:56:05+5:302021-07-02T21:56:05+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का विवादास्पद कृषि कानूनों पर बड़ा बयान सामने आया  है। उन्होंने कहा है कि कृषि कानूनों को पूरी तरह खारिज करने के बजाए इसके उस हिस्सों में संशोधन किया जाना चाहिए।

ncp chief Sharad Pawar's views on agricultural laws Agriculture Minister Tomar welcomes | एनसीपी प्रमुख शरद पवार बोले- कृषि कानूनों को पूरी तरह खारिज नहीं कर सकते, कृषि मंत्री तोमर ने किया स्‍वागत

किसानों तथा केंद्र सरकार के बीच डेडलॉक हो चुका है, और वे अभी भी वहीं बैठे हुए हैं।

Highlightsशरद पवार ने कहा था कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ बात करनी चाहिए।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे शरद पवार के इस रुख का समर्थन करते हैं।सरकार इससे सहमत है कि किसी भी मुद्दे का हल बातचीत से होना चाहिए।

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का विवादास्पद कृषि कानूनों पर बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा है कि कृषि कानूनों को पूरी तरह खारिज करने के बजाए इसके उस हिस्सों में संशोधन किया जाना चाहिए जिससे किसानों को इससे दिक्कत है इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का एक समूह केंद्र से पारित कृषि कानून के अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन कर रहा है।

शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या कृषि कानून के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार प्रस्ताव लाएगी।  इस पर उन्होंने अपना जवाब देते हुए कहा, "पूरे बिल को खारिज कर देने के बजाए हम उस हिस्से में संशोधन कर सकते हैं जिसे लेकर किसानों को आपत्ति है, उन्होंने कहा कि इस बिल से संबंधित सभी पक्षों से विचार करने के बाद ही इसे विधानसभा में लाया जाएगा।

मंत्रियों का एक समूह इस कानून पर विचार कर रहा है। अगर ये समूह किसानों के हक में जरूरी बदलाव लेकर आता है तो इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं है। वहीं गुरुवार को शरद पवार ने कहा था कि किसान 7 महीने से आंदोलन कर रहे हैं और किसानों तथा केंद्र सरकार के बीच डेडलॉक हो चुका है, और वे अभी भी वहीं बैठे हुए हैं।

शरद पवार ने कहा था कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ बात करनी चाहिए। शरद पवार के इस बयान पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे शरद पवार के इस रुख का समर्थन करते हैं और सरकार इससे सहमत है कि किसी भी मुद्दे का हल बातचीत से होना चाहिए।
 

Web Title: ncp chief Sharad Pawar's views on agricultural laws Agriculture Minister Tomar welcomes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे