NCP में दो फाड़ होने के संकेत, शरद पवार ने कहा- बीजेपी को नहीं दिया समर्थन
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 23, 2019 09:00 IST2019-11-23T09:00:40+5:302019-11-23T09:00:40+5:30
पूरे देश को हैरान कर देने वाले राजनीतिक उठापटक में महाराष्ट्र में शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। फड़नवीस के साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री की शपथ ली।

NCP में दो फाड़ होने के संकेत, शरद पवार ने कहा- बीजेपी को नहीं दिया समर्थन
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया है कि उनकी पार्टी ने बीजेपी सरकार को समर्थन नहीं दिया है। शरद पवार ने बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले अजीत पवार के फैसले को उनका निजी निर्णय बताया है।
शरद पवार ने ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए कहा, "महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार गठन के लिए दिया गया अजीत पवार का समर्थन उनका निजी फैसला है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का। हम आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि हम उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।"
महाराष्ट्र की सियासत में रातोंरात बड़ा उलटफेर हो गया है। भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को यहां राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवार राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं।
Sources: Ajit Pawar is the leader of Parliamentary board of NCP and no decision of NCP is taken without Sharad Pawar’s assent https://t.co/gks7WGb5MQ
— ANI (@ANI) November 23, 2019
सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर आई है कि अजित पवार एनसीपी के संसदीय बोर्ड के नेता हैं और एनसीपी का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।
देवेंद्र फड़नवीस सीएम और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली
महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व के समर्थन से मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राकांपा नेता अजित पवार ने यहां राज भवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह एक समारोह में दोनों को शपथ दिलायी जहां केवल आधिकारिक मीडिया ही मौजूद रही।
#WATCH Mumbai: Devendra Fadnavis takes oath as Maharashtra Chief Minister again, oath administered by Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/kjWAlyMTci
— ANI (@ANI) November 23, 2019
#WATCH Mumbai: NCP's Ajit Pawar takes oath as Deputy CM, oath administered by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/TThGy9Guyr
— ANI (@ANI) November 23, 2019
फड़नवीस ने कहा, ‘‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरूरत है न कि ‘खिचड़ी’ सरकार की।’’
उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘‘24 अक्टूबर को नतीजे आने से लेकर अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी। महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई दिक्कतें थी इसलिए हमने एक स्थायी सरकार बनाने का फैसला किया।’’