एनसीबी ने फिल्म उद्योग के लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 5, 2020 14:54 IST2020-11-05T14:54:25+5:302020-11-05T14:54:25+5:30

NCB arrested one person for supplying narcotics to film industry people | एनसीबी ने फिल्म उद्योग के लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

एनसीबी ने फिल्म उद्योग के लोगों को मादक पदार्थों की आपूर्ति के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

मुंबई, पांच नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फिल्म और टीवी उद्योग से जुड़े लोगों को कथित तौर पर मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ (ड्रग्स) मामले में भी उसका नाम सामने आया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी अब्दुल वाहिद को बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में आजाद नगर मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया। उसके पास से 650 ग्राम गांजा, कुछ मेफेड्रोन और चरस, 1.75 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई।

अधिकारी ने कहा कि वाहिद का पकड़ा जाना एक बड़ी कामयाबी है क्योंकि वह फिल्म उद्योग और टीवी धारावाहिकों से जुड़े लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था।

एनसीबी ने इससे पहले सुशांत की मौत के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। चक्रवर्ती फिलहाल जमानत पर हैं।

एनसीबी ने हाल ही में जांच के सिलसिले में कुछ बॉलीवुड हस्तियों से भी पूछताछ की थी।

Web Title: NCB arrested one person for supplying narcotics to film industry people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे