एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: January 20, 2021 18:14 IST2021-01-20T18:14:24+5:302021-01-20T18:14:24+5:30

NCB arrested Dawood Ibrahim's aide in narcotics case | एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया

एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद इब्राहिम के सहयोगी को गिरफ्तार किया

मुंबई, 20 जनवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक साथी गैंगस्टर परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को मादक पदार्थ तस्करी मामले में पड़ोसी नवी मुंबई से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से कुछ मादक पदार्थ भी बरामद किये गये हैं।

खान उस माफिया डॉन करीम लाला का रिश्तेदार है जो साठ से अस्सी की शुरूआत तक दो दशक से भी अधिक समय तक सक्रिय रहा था।

उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर एनसीबी के कर्मियों ने परवेज खान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले खान के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुछ मामले लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB arrested Dawood Ibrahim's aide in narcotics case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे