नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

By भाषा | Updated: July 16, 2021 13:27 IST2021-07-16T13:27:44+5:302021-07-16T13:27:44+5:30

Naxalites killed villager | नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

बीजापुर, 16 जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नुकनपाल गांव में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को मुरा कुड़ियाम (50 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सड़क किनारे ग्रामीण के शव होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में पुलिस दल ने शव बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कुड़ियाम, उसूर गांव का निवासी है। वह बृहस्पतिवार को नुकनपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। इस दौरान हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और कुड़ियाम की धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites killed villager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे