गुमला में भीषण मुठभेड़ में 15 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:10 IST2021-07-15T21:10:23+5:302021-07-15T21:10:23+5:30

Naxalite bounty of 15 lakh was killed in a fierce encounter in Gumla | गुमला में भीषण मुठभेड़ में 15 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया

गुमला में भीषण मुठभेड़ में 15 लाख का ईनामी नक्सली मारा गया

गुमला, 15 जुलाई गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में कोचागानी के जंगलों में बृहस्पतिवार की सुबह नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 15 लाख रुपये के ईनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराया।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दन ने बताया कि गुमला सदर थाना क्षेत्र के कोचागानी जंगल में आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इस खूंखार नक्सली को मार गिराया।

उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। उन्होंने कहा कि गुमला पुलिस नक्सलियों के खात्मे तक अपना नक्सल विरोधी अभियान जारी रखेगी।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा इसी तरह पुलिस के साथ मुठभेड़ में वे मारे जायेंगे अथवा गिरफ्तार कर जेल भेजे जायेंगे।

जनार्दन ने कहा कि मारा गया नक्सली बुद्धेश्वर उरांव है जिस पर सरकार ने 15 लाख रुपये का ईनाम रखा था। यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसी के संरक्षण में क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां चल रही थीं।

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के पास से एक एके-47, एक इंसास राइफल, बड़ी संख्या में गोलियां और काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite bounty of 15 lakh was killed in a fierce encounter in Gumla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे