पुलिस टीम पर घातक हमला करने वाला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 22, 2021 19:22 IST2021-02-22T19:22:45+5:302021-02-22T19:22:45+5:30

Naxalite arrested for deadly attack on police team in Gadchiroli | पुलिस टीम पर घातक हमला करने वाला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

पुलिस टीम पर घातक हमला करने वाला नक्सली गढ़चिरौली में गिरफ्तार

गढ़चिरौली, 22 फरवरी ग्रामीणों की हत्या में संलिप्त और पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले एक नक्सली को गढ़चिरौली जिले के जिमलगट्टा के जंगलों से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के रहने वाले गुड्डू राम कुडियामी (23) 2017 से ही नक्सलियों के स्वयंभू मुक्कावेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून का सदस्य था और गारतुल के जंगलों में उसको 15 दिनों के लिए हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया गया था।

अधिकारी ने कहा कि उसे सी-60 कमांडो की टीम ने गिरफ्तार किया था। यह गढ़चिरौली पुलिस की विशेषज्ञ युद्धक इकाई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने ग्रामीणों की हत्या और पारसेगढ़ में एक पुलिस दल पर हमले में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite arrested for deadly attack on police team in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे