नवादा: अनियंत्रित होकर बस पलटी, दो की मौत, 11 घायल
By भाषा | Updated: February 7, 2021 14:05 IST2021-02-07T14:05:41+5:302021-02-07T14:05:41+5:30

नवादा: अनियंत्रित होकर बस पलटी, दो की मौत, 11 घायल
नवादा, सात फरवरी बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत काराखूंट घाटी में रविवार तड़के एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिला यत्रियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतकों में नालंदा जिले के नूरसराय निवासी वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी व मोहम्मद खुर्शीद की पत्नी रुखसाना खातुन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बस जमशेदपुर से बिहारशरीफ जा रही थी। इसी बीच काराखूंट घाटी में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है जबकि दो अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।