नवाब मलिक के दामाद ने फडणवीस को पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 14:59 IST2021-11-11T14:59:57+5:302021-11-11T14:59:57+5:30

Nawab Malik's son-in-law sends Rs 5 crore defamation notice to Fadnavis | नवाब मलिक के दामाद ने फडणवीस को पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा

नवाब मलिक के दामाद ने फडणवीस को पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा

मुंबई, 11 नवंबर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर पांच करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है और उन्हें लिखित रूप से माफी मांगने को भी कहा है।

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वह नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से देंगे।

नवाब मलिक की बेटी निलोफर मलिक खान ने 10 नवंबर की तारीख वाले कानूनी नोटिस की एक तस्वीर बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया, “गलत आरोप जिंदगियां बर्बाद कर देते हैं। आरोप लगाने या निंदा करने से पहले पता होना चाहिए कि कोई क्या कह रहा है। मानहानि का यह नोटिस गलत आरोपों और बयानों के लिए है जो देवेंद्र फडणवीस ने मेरे परिवार पर लगाए हैं। हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।”

समीर खान को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने इस साल जनवरी में मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें साक्ष्यों के अभाव में एक अदालत ने सितबंर में जमानत दे दी थी।

फडणवीस को भेजे गए कानूनी नोटिस में, समीर खान के वकील ने जिक्र किया कि उनके मुवक्किल को एनसीबी द्वारा दर्ज एक मामले में फंसाया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह मादक पदार्थ के गिरोह में शामिल थे। जुलाई में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

वहीं, फडणवीस ने एक नवंबर को एक समाचार चैनल को दिए एक बयान में कहा कि मलिक के दामाद "के पास से मादक पदार्थ मिला था" और कहा कि "जिनके घर में मादक पदार्थ मिले, उनकी पार्टी कैसी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nawab Malik's son-in-law sends Rs 5 crore defamation notice to Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे