जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद नौसेना हाई अलर्ट पर

By भाषा | Updated: August 10, 2019 03:00 IST2019-08-10T03:00:23+5:302019-08-10T03:00:23+5:30

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने वाले और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटने वाले सरकार के फैसले के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए नौसेना ने यह कदम उठाया है।

Navy on high alert after ending special status of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद नौसेना हाई अलर्ट पर

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद नौसेना हाई अलर्ट पर

Highlights भारतीय नौसेना ने तत्काल किसी भी अभियान में तैनाती के लिए अपने युद्ध पोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 भारतीय नौसेना ने तत्काल किसी भी अभियान में तैनाती के लिए अपने युद्ध पोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने वाले और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटने वाले सरकार के फैसले के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए नौसेना ने यह कदम उठाया है।

रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी नौसेना स्टेशनों को किसी भी संभावित सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। सेना और भारतीय सेवा सेना भी सरकार के फैसले के बाद हाई अलर्ट पर है।

इस साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव की वजह से भारतीय नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य, परमाणु पनडुब्बी चक्र, 60 जहाज और करीब 80 विमानों को अभियान के लिए तैनात किया था। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में 26 फरवरी को जैश-ए-मोहम्द के आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया था। 

Web Title: Navy on high alert after ending special status of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे