पायलट अभिनंदन की रिहाई पर नवजोत सिद्धू ने की इमरान खान की तारीफ, कही ये बात

By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 28, 2019 19:49 IST2019-02-28T19:17:17+5:302019-02-28T19:49:55+5:30

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की है कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को 'शांति पहल' के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

Navjot Sidhu praises Imran Khan for Announcement of Release Abhinand | पायलट अभिनंदन की रिहाई पर नवजोत सिद्धू ने की इमरान खान की तारीफ, कही ये बात

नवजोत सिद्धू ने की इमरान खान की तारीफ

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तारीफ की है। सिद्धू ने कहा है कि इमरान खान द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके कहा- 'हर अच्छा काम अपने लिए रास्ता खुद बनाता है। आपके एक अच्छे फैसले से करोड़ों लोग खुश हैं। एक देश में खुशी की लहर है। मैं अभिनंदन के परिवार के लिए बहुत खुश हूं।'



पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को घोषणा की है कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन वर्धमान को 'शांति पहल' के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।

इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उनकी इस घोषणा से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव में कमी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत करने को तैयार है।

Web Title: Navjot Sidhu praises Imran Khan for Announcement of Release Abhinand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे