कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देगा नवी मुंबई नगर निगम

By भाषा | Updated: June 26, 2021 15:15 IST2021-06-26T15:15:31+5:302021-06-26T15:15:31+5:30

Navi Mumbai Municipal Corporation will give financial help to the children orphaned due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देगा नवी मुंबई नगर निगम

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद देगा नवी मुंबई नगर निगम

ठाणे, 26 जून महाराष्ट्र में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने शनिवार को घोषणा की कि वह उन स्थानीय बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान अनाथ हो गए।

इसके अलावा उन महिलाओं को भी आर्थिक मदद दी जाएगी जिनके पति की इस स्वास्थ्य संकट के दौरान मौत हो गई।

एनएमएमसी ने एक बयान में कहा कि अनाथ बच्चों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनकी उम्र के आधार पर एक हजार रुपये से लेकर 6000 रुपये के बीच होगी। जिन महिलाओं के पति की महामारी के चलते मौत हो गई उन्हें डेढ़ लाख रुपये और स्वरोजगार के लिये एक लाख रुपये मूल्य तक के उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

संवाददाताओं से बात करते हुए निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा, “अपने माता-पिता को खोने के बाद अगर इन बच्चों को तत्काल मदद नहीं मिली तो उनमें से कई का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। हालांकि यह भी सच है कि अपने अभिभावकों को खोने या अपने पति को खोने वाली महिलाओं के नुकसान की भरपाई संभव नहीं है।”

उन्होंने कहा, “यह निगम का सामाजिक दायित्व है कि वह ऐसे बच्चों और महिलाओं की शिक्षा, रोजगार और आर्थिक स्वतंत्रता के लिये कल्याणकारी योजनाओं के तहत मदद करे जिससे वे गरिमापूर्ण तरीके से जीवनयापन कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navi Mumbai Municipal Corporation will give financial help to the children orphaned due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे