ठाणे, 23 अक्टूबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के नवी मुंबई में एक हिस्ट्री शीटर को अपने दोस्त की कथित रूप से हत्या करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक गजेंद्र पाटिल ने बताया कि 12 अक्टूबर को वाशी और सनपडा के बीच एक व्यक्ति का शव पाया गया था जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी, उसके बाद जांच शुरू हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘ मृतक की पहचान अनिल सुरेश ठाकुरसिंह (19) के रूप में हुई, उसके विरूद्ध नवी मुंबई के राबले थाने में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं । हमारी जांच में खुलासा हुआ कि उसे उसके हिस्ट्रीशीटर दोस्त शुभम शुक्ला ने मार डाला , शुक्ला को बाद में गिरफ्तार किया गया। शुक्ला को इस बात से जलन थी कि वह अपराध की दुनिया में उससे आगे चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।