भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता

By भाषा | Updated: November 5, 2020 15:44 IST2020-11-05T15:44:00+5:302020-11-05T15:44:00+5:30

Naukri immersed in Bhagalpur, one person dead, seven others missing | भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता

भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता

भागलपुर (बिहार), पांच नवंबर नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना के तिनटंगा दियारा में बृहस्पतिवार सुबह एक देशी नौका के असंतुलित होकर मरगंग नदी में डूब जाने से उसपर सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि सात अन्य अभी भी लापता हैं।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि मृतक महिला का नाम सुनैया देवी (40) देवी है।

उन्होंने बताया कि उक्त देशी नौका पर क्षमता से अधिक 50 से 60 लोग सवार थे।

प्रणव ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से इस नौका हादसे में लापता लोगों की तलाश जारी है।

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के तिनटंगा गांव के ये लोग उक्त नौका पर सवार होकर काश्तकारी के लिए जा रहे थे तभी नौका असंतुलित होकर नदी में पलट गयी।

Web Title: Naukri immersed in Bhagalpur, one person dead, seven others missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे