जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, एनआईए की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2021 10:34 IST2021-08-08T10:28:56+5:302021-08-08T10:34:03+5:30

जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, एनआईए की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी
टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. एनआईए ने बड़े स्तर पर एक आतंकी फंडिंग मामले में ये छापेमार कार्रवाई शुरू की है. एनआईए जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, बडगाम, राजौरी, और शोपियां सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के सदस्य गुल मोहम्मद वार के खिलाफ एनआईए छापेमारी कर रह रही है. मोहम्मद वार के आवास और उसके अलग-अलग ठिकानों पर ये छापेमारी हो रही है.
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at multiple locations in Jammu and Kashmir related to a terror funding case
— ANI (@ANI) August 8, 2021
Visuals from Anantnag district pic.twitter.com/IICd81bJ5Y
एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ इतने बड़े स्तर पर छापेमारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्यों के घर पर भी छापेमार कार्रवाई की है. बता दें कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फल्ह-ई-आम ट्रस्ट से जुड़े सदस्य जो श्रीनगर के नौगाम में रहते हैं, के घरों पर भी छापेमारी जारी है.
गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान एनआईए की एक टीम ने दक्षिण कश्मीर के अंतनाग में दो स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं इससे पहले एनआईए ने बीते रविवार छापेमारी के दौरान पांच लोगों से पूछताछ भी की थी.