राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की पहली महिला निदेशक खोरशेद पावरी का निधन

By भाषा | Updated: December 29, 2021 00:27 IST2021-12-29T00:27:32+5:302021-12-29T00:27:32+5:30

National Institute of Virology's first woman director Khorshed Pavri passes away | राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की पहली महिला निदेशक खोरशेद पावरी का निधन

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की पहली महिला निदेशक खोरशेद पावरी का निधन

पुणे, 28 दिसंबर पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की पूर्व निदेशक डॉ खोरशेद एम पावरी का निधन हो गया। एनआईवी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

वह 94 वर्ष की थीं और उन्होंने सोमवार को मुंबई में अंतिम सांस ली। पावरी 1978-88 के दौरान एनआईवी की निदेशक रहीं। वह एनआईवी की पहली महिला निदेशक थीं।

एनआईवी की विज्ञप्ति के मुताबिक पावरी एक उत्कृष्ट एवं उच्चकोटि की विषाणु विज्ञानी थीं और उन्होंने यकृत और आंतों के संक्रमण का कारण बनने वाले वायरस पर काफी काम किया था। पावरी ने हेपेटाइटिस ए, बी, और ई वायरस के संक्रमण से जुड़े क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पावरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत कई अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय संगठनों की समितियों में भी काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Institute of Virology's first woman director Khorshed Pavri passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे