असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

By भाषा | Updated: May 3, 2021 00:40 IST2021-05-03T00:40:25+5:302021-05-03T00:40:25+5:30

National Democratic Alliance has a clear majority in Assam | असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

गुवाहाटी, दो मई भाजपा नीत राजग ने रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में अभी तक 64 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। राज्य विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा के हिस्से में 50 सीटें आयी हैं जबकि उसके गठबंधन सहयोगियों असम गण परिषद (एजीपी) के हिस्से में नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के हिस्से में छह सीटें आयी हैं।

वेबसाइट के अनुसार, भाजपा फिलहाल नौ सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस के हिस्से में 22 सीटें आयी हैं और आठ सीटों पर वह आगे चल रही है। जबकि उसके गठबंधन सहयोगी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिस्से में 11 सीटें आयी हैं और वह पांच पर आगे चल रहा है।

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को चार और माकपा को एक सीट मिली है।

2016 में भाजपा 60 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Democratic Alliance has a clear majority in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे