राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने पायलट अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 17:06 IST2021-05-23T17:06:55+5:302021-05-23T17:06:55+5:30

National Defense Academy pays tribute to Pilot Abhinav Chaudhary | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने पायलट अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने पायलट अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि दी

पुणे, 23 मई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) ने पंजाब के मोगा में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को श्रद्धांज₨लि दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान में सूरतगढ़ से प्रशिक्षण उड़ान पर था जब यह बृहस्पतिवार की रात लानगियाना गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एनडीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिवंगत पालयट अभिनव चौधरी के सम्मान में शनिवार को ''हट ऑफ रिमेंमबरेंस'' में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीए के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री समेत अन्य ने चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अकादमी में स्थित ''हट ऑफ रिमेंमबरेंस'' वह स्मारक है, जोकि एनडीए से प्रशिक्षण प्राप्त ऐसे अधिकारियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने कर्तव्य निभाने के दौरान अपनी जान गंवा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Defense Academy pays tribute to Pilot Abhinav Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे