नासिक अस्पताल दुर्घटना: कोविड के 22 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 22, 2021 00:25 IST2021-04-22T00:25:21+5:302021-04-22T00:25:21+5:30

Nashik hospital accident: 22 Kovid patients died. | नासिक अस्पताल दुर्घटना: कोविड के 22 मरीजों की मौत

नासिक अस्पताल दुर्घटना: कोविड के 22 मरीजों की मौत

(मृतक संख्या कम करते हुए)

मुंबई, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में भंडारण संयंत्र से रिसाव के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाने की घटना में बुधवार को 22 मरीजों की मौत हो गई।

जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर शाम को भ्रम पैदा हो गया।

जिलाधिकारी सूरज मंधारे ने कहा कि शाम को दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24 हो गई है वहीं नासिक के मंडल आयुक्त राधाकृष्ण गामे ने देर रात कहा कि इन दो मरीज की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की वजह से नहीं हुई।

महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र के नासिक में नगर निगम द्वारा संचालित डॉ जाकिर हुसैन अस्ताल में भंडारण संयंत्र से लीकेज के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाने से कम से कम 22 मरीजों की मृत्यु हो गयी। अस्पताल में कुल 150 मरीज थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nashik hospital accident: 22 Kovid patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे