नासिक : अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के स्थानीय नेता पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:11 IST2021-05-16T18:11:09+5:302021-05-16T18:11:09+5:30

Nashik: Case filed against local BJP leader for making ruckus in hospital | नासिक : अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के स्थानीय नेता पर मामला दर्ज

नासिक : अस्पताल में हंगामा करने के आरोप में भाजपा के स्थानीय नेता पर मामला दर्ज

नासिक, 16 मई नासिक में पुलिस ने भाजपा के एक स्थानीय नेता पर सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और इसके कर्मचारियों पर हमला करने के लिए मामला दर्ज किया है। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि घटना नासिक रोड के बायटको अस्पताल में शनिवार की देर रात को हुई।

पुलिस ने भाजपा पार्षद सीमा ताजने के पति राजेंद्र ताजने के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र ताजने के पिता की कोविड-19 के उपचार के दौरान पिछले दिनों इसी अस्पताल में मौत हो गई थी।

नासिक स्थानीय निकाय के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायत के मुताबिक ताजने ने अपनी कार अस्पताल के शीशे के प्रवेश द्वार से टकरा दी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कर्मचारियों पर हमला किया और वहां एक रोगी के रिश्तेदार से गाली-गलौच की तथा उसे धमकी दी। बहरहाल, घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।’’

पुलिस ने उस पर भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nashik: Case filed against local BJP leader for making ruckus in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे