Nitish-Modi: पलटेंगे 'चाचा', नीतीश कुमार को पीएम बनाने की हुई पेशकश, जेडीयू का आया बयान

By धीरज मिश्रा | Updated: June 8, 2024 11:59 IST2024-06-08T11:57:31+5:302024-06-08T11:59:22+5:30

Nitish-Modi: देश में तीसरी बार बन रही एनडीए की सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम रोल है।

narendra modi Oath Ceremony LIVE Updates nitish kumar KC Tyagi | Nitish-Modi: पलटेंगे 'चाचा', नीतीश कुमार को पीएम बनाने की हुई पेशकश, जेडीयू का आया बयान

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश को पीएम पद का ऑफर, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, नहीं पलटेंगे 9 जून को देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार एनडीए सरकार में जेडीयू के 12 सांसदों का समर्थन

Nitish-Modi: देश में तीसरी बार बन रही एनडीए की सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम रोल है। नीतीश की पार्टी जेडीयू ने अपने 12 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया है। लेकिन, जेडीयू नेता केसी त्यागी के एक बयान के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं नीतीश एनडीए का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन का दामन तो नहीं थाम लेंगे। केसी त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इंकार कर दिया था।

अब इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश कर रहा है। इस पर केसी त्यागी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं और रहेंगे। मालूम हो कि 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

मालूम हो कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले देश भर के राजनीतिक दलों को इकठ्ठा करते हुए नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाने में मुख्य निभाएं। लेकिन, जब उन्हें संयोजक पद नहीं दिया गया तो उन्होंने गठबंधन से दूरी बना ली। इसके बाद नीतीश ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के साथ चली आ रही सरकार को भी गिराते हुए एनडीए का दामन थामा और बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनी।

नीतीश फिर से मुख्यमंत्री बने। इस बार के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर 17 बीजेपी 16 जेडीयू, 5 पर चिराग पासवान, अन्य दो सीटों पर अन्य दलों ने चुनाव लड़ा। 4 जून को आए परिणाम में बीजेपी और जेडीयू को नुकसान हुआ। बीजेपी ने 17 पर चुनाव लड़ा, लेकिन 12 सीट ही जीत पाए। वहीं, जेडीयू को 16 में से 12 सीट ही मिली। हालांकि, एनडीए में शामिल चिराग पासवान को 5 सीट मिली। चिराग की पार्टी ने चुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे और पांचों जीतने में कामयाब रहे।

Web Title: narendra modi Oath Ceremony LIVE Updates nitish kumar KC Tyagi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे