Modi Cabinet 2019ः एनडीए में रार, सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल नहीं बनेंगी मंत्री, नहीं आया फोन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 19:23 IST2019-05-30T19:23:15+5:302019-05-30T19:23:15+5:30
एनडीए में रार बरकरार है। एनडीए में सहयोगी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाने के लिए कोई फोन नहीं गया। अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है।

अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाने के लिए कोई फोन नहीं आया है।
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। एनडीए में रार बरकरार है।
एनडीए में सहयोगी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाने के लिए कोई फोन नहीं गया। अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है। जहां एक ओर जेडीयू ने एक मंत्री पद देने के बीजेपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, तो दूसरी ओर अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाने के लिए कोई फोन नहीं आया है।
अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने इसकी पुष्टि की है। वो मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगी। हालांकि अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जरूर पहुंची हुई हैं। इससे पहले पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया था।
अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर सांसद चुनी गई हैं। इस शपथग्रहण समारोह में रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, धार्मिक गुरु सद्गुरू, धार्मिक गुरु रामभद्राचार्य समेत अन्य मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, भूपेंद्र यादव, राजनाथ सिंह, गिरिराज सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत तमाम नेता भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।