मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, ये होगी खासियत

By भाषा | Updated: March 7, 2019 18:27 IST2019-03-07T18:24:52+5:302019-03-07T18:27:56+5:30

बीस रुपये के सिक्के पर अशोक स्तम के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के की बायीं तरफ ‘भारत’ शब्द हिंदी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा।

narendra modi government will issue a coin of 20 rupees | मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, ये होगी खासियत

मोदी सरकार जारी करेगी 20 रुपये का सिक्का, ये होगी खासियत

नरेंद्र मोदी सरकार पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 12 कोणीय होगा जिस पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे। इसके अलावा नई श्रृंखला के 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के भी जारी किये गये जाएंगे। यह गोलाकर होगे और सिक्के की राशि हिंदी में लिखी होगी।

इन सिक्कों को जारी करने की तारीख की अभी घोषणा नहीं की गयी है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा कि 20 रुपये का सिक्का 8.54 ग्राम का होगा और इसका बाहरी ब्यास 27 मीली मीटर होगा। बाहरी घेरा निकिल चांदी का होगा और मध्य हिस्सा निकिल पीतल का होगा।

बीस रुपये के सिक्के पर अशोक स्तम के सिंह की आकृति होगी जिस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के की बायीं तरफ ‘भारत’ शब्द हिंदी में लिखा होगा और दाहिने तरफ अंग्रेजी में ‘इंडिया’ अंकित होगा।

सिक्के के पीछे रुपये के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी। अधिसूचना के अनुसार सिक्के पर अनाज का निशान होगा जो देश में कृषि क्षेत्र की मजबूत स्थित को इंगित करता है।

English summary :
The Narendra Modi government will issue a coin of 20 rupees for the first time. This coin will be 12 Angular, which will have grain marks which will indicate the priority of the agricultural sector in the country.


Web Title: narendra modi government will issue a coin of 20 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे