ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए, जल्द तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है। तेज प्रताप ने अपने एक अन्य ट्वीट में जेडीयू पर भी निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। शपथ ग्रहण से पहले बिहार के भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर तंज कसा है।
तेज प्रताप ने मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सुशील मोदी को सांत्वना दी है। साथ ही कहा है कि आपने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे संभालकर रखिए। तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है।