मोदी मंत्रिपरिषद में सुशील मोदी को जगह नहीं, तेज प्रताप ने कहा- कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए, होने वाला है तेजस्वी का शपथ ग्रहण

By अभिषेक पारीक | Updated: July 7, 2021 21:50 IST2021-07-07T21:47:34+5:302021-07-07T21:50:19+5:30

तेज प्रताप ने मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सुशील मोदी को सांत्वना दी है। साथ ही कहा है कि आपने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे संभालकर रखिए। 

narendra modi cabinet expansion 2021 Tej Pratap took a jibe at Sushil Modi for not getting a place | मोदी मंत्रिपरिषद में सुशील मोदी को जगह नहीं, तेज प्रताप ने कहा- कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए, होने वाला है तेजस्वी का शपथ ग्रहण

तेज प्रताप यादव। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर तेज प्रताप ने सुशील मोदी पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए, जल्द तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है। तेज प्रताप ने अपने एक अन्य ट्वीट में जेडीयू पर भी निशाना साधा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। शपथ ग्रहण से पहले बिहार के भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें जगह नहीं मिली है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर तंज कसा है।

तेज प्रताप ने मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सुशील मोदी को सांत्वना दी है। साथ ही कहा है कि आपने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे संभालकर रखिए। तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है।

सुशील मोदी पर तेज प्रताप का तंज

तेज प्रताप सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं। सुशील मोदीजी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं। छोटका मोदीजी, नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं उसको संभालकर रखिए जल्द तेजस्वी का शपथग्रहण होने वाला है वहां दर्शक दीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा।'

जेडीयू पर भी साधा निशाना

तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने जेडीयू पर भी निशाना साधा और उसे एक जाति विशेष की पार्टी बताया। उन्होंने लिखा कि आरसीपी सिंह का मोदी कैबिनेट में जाना यह तय करता है कि जेडीयू एक विशेष जाति की पार्टी है।

नीतीश सरकार गिरने का दावा

हम आपको बता दें कि राजद नेता पिछले कुछ समय से बिहार सरकार को गिराने के गिरने के दावे करते आए हैं। विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार को कुछ ही ज्यादा सीटें मिली थीं। पिछले दिनों तेजस्वी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार का गिरना तय है।

Web Title: narendra modi cabinet expansion 2021 Tej Pratap took a jibe at Sushil Modi for not getting a place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे