कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष पर हमले के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के 'त्रिशूल' के प्रयोग का आरोप लगाया।
असम के गुवाहाटी में जयराम रमेश ने कहा, 'अमित शाह और नरेंद्र मोदी के पास एक उनके हाथों में बेहद शक्तिशाली अस्त्र है त्रिशूल।'
'मोदी शाह के पास त्रिशूल, जिससे विपक्ष पर करते हैं हमले'
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश ने कहा, 'इस त्रिशूल के तीन नोक हैं, सीबीआई, ईडी औऱ इनकम टैक्स, जिनका इस्तेमाल वह विपक्ष पर हमले के लिए करते रहते हैं।'
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही इसका विरोध किया है और आगे भी करती रहेगी।
कुछ महीनों पहले ही जयराम रमेश ने ये कहकर मोदी की तारीफ की थी कि आप हमेशा उन्हें खलनायक पेश करके और उनके काम के महत्व को स्वीकार न करके कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। जयराम रमेश के इस बयान पर कई कांग्रेसी नेताओं ने नाराजगी जताई थी।