वाराणसी, 17 सितंबरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मनाने के लिए बनारस पहुंचे चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय समेत कई बड़े नेता पहुंचे। पिछले चार सालों में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में यह 14वीं यात्रा है। पीएम मोदी स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। बनारस में अगले 19 घंटे तक रुकने की योजना है और इस दौरान वो 557 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यहां पढ़ें उनके जन्मदिन के जश्न से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बितायाा और बातचीत की। उन्होंने कहा कि मन से डर को निकाल देना चाहिए।
- काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम डीरेका के ऑडिटोरियम में शहर के करीब 5000 बच्चों के साथ अपने जीवन की प्रेरणा से जुड़ी फिल्म 'चलो जीते हैं' भी देखेंगे।
- इस दौरान पीएम मोदी बाबतपुर-शिवपुर फोरलेन, रिंग रोड फेज वन और इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जल्द होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों से जुड़ी चीजों की समीक्षा भी करेंगे।
पीएम मोदी की बनारस यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। 20 एसपी, 30 एएसपी, 70 डीएसपी, 540 इंस्पेक्टर और 18 थानाध्यक्षों समेत कुल 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी रिजर्व रखी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। उन्हें 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी थी। इससे पहले वे 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके है। मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य हैं।