नारकोटिक जिहाद विवाद : धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाएगी कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:47 IST2021-09-19T20:47:18+5:302021-09-19T20:47:18+5:30

Narcotic Jihad controversy: Congress will call a meeting of religious leaders | नारकोटिक जिहाद विवाद : धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाएगी कांग्रेस

नारकोटिक जिहाद विवाद : धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाएगी कांग्रेस

कोझिकोड (केरल), 19 सितंबर कांग्रेस ने रविवार को केरल में कहा कि वह राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेह फैलाने के लिए विभिन्न धर्मों के नेताओं की बैठक बुलाएगी। पार्टी ने कैथोलिक बिशप द्वारा ‘नारकोटिक जिहाद’ को लेकर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद की पृष्ठभूमि में यह फैसला लिया है।

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के. सुधाकरण और विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने पाला के बिशप जोसेफ कल्लारंगट्ट द्वारा हाल में की गई टिप्पणी से उजपे विवाद को शांत करने के पार्टी के प्रयास के तहत आज इस्लाम के धार्मिक नेताओं से मुलाकात की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समस्त केरल जेमियाथुल उमेला के नेता एस. मोहम्मद जिफ्री मुथुक्कोया थंगल और भारत के ग्रैंड मुफ्ती, कांथापुरम ए. पी. अबूबाकर मुस्लियार के साथ बैठक की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में सुधाकरण ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार ‘‘जिम्मेदारी लेने में असफल रही है’’ इसलिए प्रदेश कांग्रेस ईसाई और मुसलमान समुदायों के बीच मेल-मिलाप कराने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि हमारे समाज में कोई भी घृणा फैलाना नहीं चाहता है और हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के नेता साथ साथ आएं और इस समस्या पर चर्चा कर इसका समाधान निकालें। धार्मिक सौहार्द का संदेश देने के लिए प्रदेश कांग्रेस सभी धर्मों के नेताओं के साथ बैठक करेगी।’’

यह आरोप लगाते हुए कि कुछ ऑनलाइन मीडिया हाउस राज्य में सौहार्द का वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं, सतीशन ने राज्य सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

यह रेखांकित करते हुए कि राज्य के सभी समुदायों के साथ खड़े रहने की जिम्मेदारी वामपंथी सरकार की थी, पत्रकार वार्ता में मौजूद थंगल ने कहा, ‘‘अगर बिशप द्वारा ऐसा बयान दिया जाता है, तो सरकार का रवैया उसे न्यायोचित ठहराने का नहीं होना चाहिए। सरकार को सभी समुदायों के साथ खड़ा होना चाहिए और यह उसकी जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा कि अगर ‘लव जिहाद’ जैसी कोई चीज है तो उसकी जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narcotic Jihad controversy: Congress will call a meeting of religious leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे