नारद मामला : सीबीआई को अबतक अमेरिका से रिपोर्ट नहीं मिलने से अदालत हैरान

By भाषा | Updated: December 6, 2019 05:57 IST2019-12-06T05:57:27+5:302019-12-06T05:57:27+5:30

टेपों में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों, राज्य के मंत्रियों और एक आईपीएस अधिकारी से मिलते-जुलते लोग फायदा पहुंचाने का वादा करने के एवज़ में कथित रूप से पैसे लेते दिख रहे थे। 

Narada case: Court surprised by CBI not getting report from US yet | नारद मामला : सीबीआई को अबतक अमेरिका से रिपोर्ट नहीं मिलने से अदालत हैरान

नारद मामला : सीबीआई को अबतक अमेरिका से रिपोर्ट नहीं मिलने से अदालत हैरान

Highlightsकलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को हैरानी जताई कि सीबीआई को नारद स्टिंग टेप की फॉरेंसिक जांच का परिणाम अबतक नहीं मिला है।अमेरिका भेजे हुए एक साल गुज़र गया है।

 कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को हैरानी जताई कि सीबीआई को नारद स्टिंग टेप की फॉरेंसिक जांच का परिणाम अबतक नहीं मिला है। हालांकि, इसे अमेरिका भेजे हुए एक साल गुज़र गया है।

न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह हैरत में डालने वाला है कि इतने समय बाद भी सीबीआई को अब तक अमेरिका में उपकरण निर्माता कंपनी से परिणाम नहीं मिला है। अ

धिकारी ने याचिका दायर कर नारद मामले में अपने खिलाफ कार्यवाही को रद्द करने का अनुरोध किया है। सीबीआई के वकील अमाजीत डे ने अदालत से कहा कि वीडियो टेप में मौजूद आवाज के नमूनों पर केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट को उपकरण बनाने वाली कंपनी को भेजा गया था लेकिन एजेंसी को अबतक जवाब नहीं मिला। न्यायमूर्ति बागची ने निर्देश दिया कि अधिकारी की याचिका को मुख्य नारद टेप मामले के साथ जोड़ दिया जाए और कहा कि मामले पर क्रिसमस की छुट्टियों के बाद फिर से सुनवाई होगी।

नारद टेप मामला 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया था। इन टेपों में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों, राज्य के मंत्रियों और एक आईपीएस अधिकारी से मिलते-जुलते लोग फायदा पहुंचाने का वादा करने के एवज़ में कथित रूप से पैसे लेते दिख रहे थे। 

Web Title: Narada case: Court surprised by CBI not getting report from US yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे