मथुरा के मंदिर में नमाज: साध्वी ने की जांच की मांग

By भाषा | Updated: November 9, 2020 20:55 IST2020-11-09T20:55:17+5:302020-11-09T20:55:17+5:30

Namaz in Mathura temple: Sadhvi demands inquiry | मथुरा के मंदिर में नमाज: साध्वी ने की जांच की मांग

मथुरा के मंदिर में नमाज: साध्वी ने की जांच की मांग

बदायूं, नौ नवंबर हिंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची ने सोमवार को सरकार से मांग की कि वह मथुरा के मंदिर में नमाज अदा किये जाने के मामले की जांच करे और कहा कि वह जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं।

वृंदावन के एक मंदिर में हाल में मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज पढ़े जाने पर उन्‍होंने कहा, ''वहां के पुजारी ने बताया कि पहले युवक आये, अच्छी-अच्छी बातें की और उसके बाद मौका देख कर नमाज़ पढ़ी।''

उन्होंने कहा, “मुसलमानों का अली से विश्वास उठ गया है, इसलिए वे बजरंगबली की गोद मे बैठना चाहते हैं।''

पुलिस ने मंदिर परिसर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली स्थित संगठन ‘खुदाई खिदमतगार’ के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

समूह ने हालांकि दावा किया था कि वे सांप्रदायिक सौहार्द में विश्वास रखते हैं और मंदिर में लोगों से इजाजत के बाद ही उन्होंने नमाज अदा की थी।

बदायूं जिले के बिसौली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची साध्‍वी प्राची ने भाईचारे के सवाल पर कहा कि ''मुसलमानों का भाईचारा दिखावा है।'' उन्‍होंने कहा कि वह “जामा मस्जिद में हवन करना चाहती हैं, भाईचारे की बात करने वाले लोग उनके साथ चलें।''

पूर्व में विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी रहीं साध्‍वी ने कहा कि मुसलमान अगर सभी मस्जिदों में बजरंगबली को विराजमान करने के बाद नमाज़ पढ़ें तो उनको कोई आपत्ति नहीं है।

साध्वी प्राची ने आरोप लगाया कि मथुरा की घटना सोची समझी साजिश थी। उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Namaz in Mathura temple: Sadhvi demands inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे