नोएडा: नमाज पढ़ने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने पार्क में भरवाया पानी, जुमे के दिन भारी फोर्स की तैनाती

By भाषा | Updated: December 28, 2018 20:22 IST2018-12-28T20:22:10+5:302018-12-28T20:22:10+5:30

Namaz Controversy: सीओ ने बताया कि पुलिस ने वहां पर नमाज पढ़ने वाले लोगों को पहले ही हिदायत दे दी थी कि पार्क में नमाज पढ़ना गैरकानूनी है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग नमाज पढ़ने वहां नहीं आए।

Namaz controversy: Noida park on Friday after UP police waterlog ground | नोएडा: नमाज पढ़ने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने पार्क में भरवाया पानी, जुमे के दिन भारी फोर्स की तैनाती

नोएडा: नमाज पढ़ने से रोकने के लिए यूपी पुलिस ने पार्क में भरवाया पानी, जुमे के दिन भारी फोर्स की तैनाती

नोएडा के सेक्टर-58 के पार्क में नमाज अदा करने पर जारी विवाद के मद्देनजर पार्क में धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगने के बाद शुक्रवार को वहां सिर्फ दस-बारह लोग ही नमाज पढ़ने पहुंचे लेकिन पार्क के जलमग्न होने के कारण वह लौट गए।

इस महीने की शुरुआत में नोएडा पुलिस ने आदेश जारी किए थे कि सरकारी प्लाट में जुमे की नमाज नहीं पढ़ी जा सकती क्योंकि इसके लिए उन्हें जरूरी इजाजत नहीं है।

शुक्रवार को पार्क के बाहर एक दमकल भी तैनात किया गया था। स्थानीय प्रशासन ने पार्क में पानी डाल दिया था। यहां पिछले कुछ साल से जुमे के नमाज पढ़ी जाती थी जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते थे।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में नमाज पढ़ने को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।  उन्होंने बताया कि पार्क में नमाज पढ़ने की इजाजत जिला प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी। इस वजह से शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। 

सीओ ने बताया कि पुलिस ने वहां पर नमाज पढ़ने वाले लोगों को पहले ही हिदायत दे दी थी कि पार्क में नमाज पढ़ना गैरकानूनी है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग नमाज पढ़ने वहां नहीं आए। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने विवादित पार्क में पानी भर दिया जिसकी वजह से वहां पर नमाज पढ़ने की जगह नहीं बची। 

पार्क में नमाज के आयोजकों में से एक आदिल रशीद ने बताया कि इस पार्क में 2013 से जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। रशीद ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार को नमाजियां से अपील की थी कि वे नमाज पढ़ने पार्क में नहीं जाएं।

नमाज पढ़ाने वाले पेश इमाम नोमान अख्तर ने भी उन्हें बताया था कि वह वहां जुमे की नमाज की इमामत नहीं करेंगे। 

पिछले पांच साल से वहां नमाज पढ़ने आ रहे मोहम्मद मुश्ताक खान ने बताया, ‘‘बस आज और पिछले जुमे को ही पार्क में पानी डाला गया था। पहले, पाक के कोने में वुजू के लिए पानी का इंतजाम रहता था।’’  नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के उपनिदेशक महेन्द्र प्रकाश ने पार्क में पानी भरने के बाबत पूछने पर बताया कि उद्यान विभाग ने पार्कों में सिंचाई की है। यह नियमित कार्य है। पार्कों का संचालन व रखरखाव उद्यान विभाग ही करता है 

मालूम हो कि सेक्टर 58 के पार्क में नमाज पढ़ने को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। उसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 की 22 कंपनियों को नोटिस भेजकर उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने की हिदायत दी थी। 

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बृजेश नारायण सिंह ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पार्क में नमाज पढ़ना गैरकानूनी है। वहीं नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि नोएडा के पार्कों में नमाज पढ़ने की अनुमति देने का नियम नहीं है। वहीं पार्क में नमाज पढ़ने वाले लोगों ने जिला प्रशासन से पार्क में नमाज अदा करने की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने देने से इनकार कर दिया। 

Web Title: Namaz controversy: Noida park on Friday after UP police waterlog ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे