नियोजित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति, लॉकर में मिले एक करोड़ नकद, किलो सोना, आयकर विभाग परेशान

By एस पी सिन्हा | Updated: November 25, 2021 19:43 IST2021-11-25T19:42:35+5:302021-11-25T19:43:33+5:30

लॉकर में एक करोड़ रुपये नगद और एक किलो सोना, जो ढाई सौ ग्राम वजन के चार सोने के ईंट थे, इसके अलावे अन्य कई अहम कागजात मिले हैं.

Nalanda Employed teacher Neeraj Kumar Sharma property worth crores one crore cash locker kg gold income tax department upset | नियोजित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति, लॉकर में मिले एक करोड़ नकद, किलो सोना, आयकर विभाग परेशान

शिक्षक नीरज कुमार यह भी नहीं बता पा रहे हैं. न ही वह इस संपत्ति का स्रोत ही बता पा रहे हैं.

Highlights जानकारी के अनुसार यह नगद रुपया दो हजार रुपये के नोट के बंडलों में था. सभी रुपये और सोना अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ही है.शिक्षक नीरज कुमार के पास कोइ सबूत नहीं है. यह अचल संपत्ति के मालिक हकीकत में कौन है?

पटनाः बिहार में भ्रष्टाचारी धनकुबेरों की कहानी हर दिन देखने को मिल रही है. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से सामने आया है, जहां थरथरी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय भथहर के नियोजित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा अकूत संपति के मालिक है.

 

इसका खुलासा आयकर विभाग के छापेमारी में हुई है. आयकर विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में पटना के बहादुरपुर एसबीआइ की शाखा में उनके नाम से लॉकर में एक करोड़ रुपये नगद और एक किलो सोना, जो ढाई सौ ग्राम वजन के चार सोने के ईंट थे, इसके अलावे अन्य कई अहम कागजात मिले हैं. इस संबंध में उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है.

उन्हें अधिकारी ने एक माह के भीतर इसके कागजात प्रस्तुत करने को कहा है. जानकारी के अनुसार यह नगद रुपया दो हजार रुपये के नोट के बंडलों में था. इसके साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है. शिक्षक नीरज कुमार अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राकेश कुमार सिंह के साढू के लड़के हैं.

लेकिन ये सभी रुपये और सोना अमहारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के ही है, इसका कोई दस्तावेजी प्रमाण देने में शिक्षक नीरज कुमार के पास कोइ सबूत नहीं है. यह अचल संपत्ति के मालिक हकीकत में कौन है? शिक्षक नीरज कुमार यह भी नहीं बता पा रहे हैं. न ही वह इस संपत्ति का स्रोत ही बता पा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश चल रही है. 

वहीं शिक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि ये सब संपत्ति मेरी नहीं है. हम अपने मौसा राकेश कुमार सिंह के पुत्र राजद आनंद के कंस्ट्रक्शन कंपनी नवरचना कंपनी में डायरेक्टर के पद पर अवैतनिक रूप में हैं. ये सारा अचल संपत्ति का मालिक उन्हीं के मौसेरे भाई का है.

मुझे एक माह का समय दिया गया है. एक माह के भीतर इस संबंध में सारे कागजात प्रस्तुत कर दिया जाएगा. आज स्कूल आए पटना के साकेतपूरी निवासी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि वे वर्ष 2013 में नियोजित शिक्षक के पद पर चयन हुआ था तब से वे शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

Web Title: Nalanda Employed teacher Neeraj Kumar Sharma property worth crores one crore cash locker kg gold income tax department upset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे