नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का किया स्वागत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 11:58 IST2021-07-17T11:58:07+5:302021-07-17T11:58:07+5:30

Naidu welcomes the decision to start courses in regional languages | नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का किया स्वागत

नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का किया स्वागत

नयी दिल्ली, 17 जून उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा नए अकादमिक वर्ष से चयनित शाखाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का शनिवार को स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने इस पर खुशी जतायी है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एसआईसीटीई) ने नयी शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत बी.टेक कार्यक्रम 11 क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, असमी, पंजाबी और उड़िया में शुरू करने की मंजूरी दी है।

यह फैसला लिए जाने पर सचिवालय ने 11 भाषाओं में ट्वीट किया।

इसमें कहा गया है, ‘‘उपराष्ट्रपति चाहते हैं कि और अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naidu welcomes the decision to start courses in regional languages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे