नव वर्ष का तोहफाः मनपा कर्मियों को सातवां वेतन आयोग लागू, हर साल 240 करोड़ का बोझ, जानिए फायदे
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 9, 2021 14:21 IST2021-01-09T14:20:42+5:302021-01-09T14:21:49+5:30
Nagpur Municipal Corporation: महाराष्ट्र सरकार ने 1 जनवरी 2016 में ही सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया था. लेकिन मनपा में यह लागू नहीं हुआ था.

मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के आदेश पर मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी विजय कोल्हे ने इस संदर्भ में 8 जनवरी को आदेश जारी किया. (file photo)
नागपुरः लंबे समय से संघर्ष कर रहे नागपुर मनपा के कर्मचारियों को नए वर्ष का तोहफा सातवें वेतन आयोग के रूप में मिला है.
मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के आदेश पर मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी विजय कोल्हे ने इस संदर्भ में 8 जनवरी को आदेश जारी किया. आदेशानुसार जनवरी (पेड इन फरवरी) से सातवां वेतन आयोग की राशि बढ़ा कर दी जाएगी. इससे मनपा पर हर महीने 10 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा.
लगभग 10900 स्थायी कर्मचारियों को वेतन आयोग लागू होने का फायदा होगा. राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2016 में ही सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया था. लेकिन मनपा में यह लागू नहीं हुआ था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में वेतन आयोग लागू करने को लेकर हरी झंडी दिखाई थी.
मनपा को 240 करोड़ रुपए साल का खर्च आएगा
एरियर्स सहित वेतन आयोग लागू करने पर मनपा को 240 करोड़ रुपए साल का खर्च आएगा. इसे लेकर मनपा आयुक्त ने हर प्रकार के बिलों पर रोक लगा दी थी. नागपुर मनपा के कर्मचारियों को सितंबर 2019 से वेतन आयोग के लाभ मिलेंगे. 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 अगस्त 2019 तक किसी भी प्रकार का एरियर्स मनपा कर्मियों को नहीं मिलेगा.
सितंबर 2019 से लेकर दिसंबर 2020 के एरियर्स पर मनपा को लगभग 120 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है. सभी स्थायी कर्मचारियों को विकल्प फार्म, वेतन निश्चित फार्म, वचनपत्र भर कर सेवा पुस्तक के साथ विभाग प्रमुख को 20 जनवरी के पहले भरकर देना होगा.
नवनिर्वाचित महापौर दयाशंकर तिवारी से मिले आयुक्त
नवनिर्वाचित महापौर दयाशंकर तिवारी से जब आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने आज मुलाकात की तो उसी दौरान महापौर ने वेतन आयोग लागू करने का पत्र सौंपा था. महापौर ने कर्मचारियों के हित में वेतन आयोग लागू करने की बात कही थी. आयुक्त के तत्काल निर्णय लेने पर महापौर ने उनका आभार माना.
महापौर तिवारी ने कहा कि वेतन आयोग लागू होने से कर्मचारियों को नई ऊर्जा मिलेगी. आयुक्त ने उचित निर्णय लेकर कर्मचारियों को न्याय दिया है. वेतन आयोग लागू करने के निर्णय पर राष्ट्रीय नागपुर कार्पोरेशन एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र टिंगणे, महासचिव रंजन नलोडे, प्रवीण तंत्रपाले ने आयुक्त का आभार मानते हुए कर्मचारियों के संघर्ष की जीत बताई है.
वेतन के साथ मिलेगा एक महीने का एरियर्स तय फार्मूले के तहत मनपा के कर्मचारियों को हर महीने के वेतन में एक महीने का एरियर्स देने का निर्णय लिया गया है. इस फार्मूले से मनपा प्रशासन पर एकमुश्त एरियर्स चुकाने का बोझ नहीं पड़ेगा.
