कोविड मरीजों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी हेल्पलाइन सेवा, जिलाधिकारी कार्यालय में बना नियंत्रण कक्ष, सभी प्रकार की मदद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2021 20:21 IST2021-04-04T20:19:58+5:302021-04-04T20:21:09+5:30
जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यह कक्ष 24 घंटे शुरू रहेगा. इस कक्ष का हेल्पलाइन नंबर- 0712-2562668 है और टोल फ्री नंबर- 1077 है.

सभी अधिकारी उपजिलाधिकारी के संपर्क में रहकर निर्धारित दिन और समय पर सेवाएं देंगे.
नागपुर: नागपुर में कोविड संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है और दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
इस परिस्थिति में कोविड संक्रमित मरीज को कौनसे अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यह कक्ष 24 घंटे शुरू रहेगा. इस कक्ष का हेल्पलाइन नंबर- 0712-2562668 है और टोल फ्री नंबर- 1077 है. इस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर कोविड संक्रमित व्यक्ति आवश्यक मदद मांग सकते हैं. इसी प्रकार विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड, चिकित्सा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड आदि की जानकारी दी जाएगी.
वहीं विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक रेमडेसिविर दवा और चिकित्सा ऑक्सीजन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. यह हेल्पलाइन मनुष्यबल सहित 24 घंटे शुरू रहेगी. कोविड नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नागरिकों को 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने के लिए 12 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है और उनके दिन भी निर्धारित कर दिए गए हैं.
वे यहां शिफ्ट के आधार पर अपनी सेवाएं देंगे. ये सभी अधिकारी उपजिलाधिकारी के संपर्क में रहकर निर्धारित दिन और समय पर सेवाएं देंगे. जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतते हुए नियंत्रण कक्ष में सेवा देना अनिवार्य किया गया है. कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.