अब जुर्माना देने में रेलयात्री नहीं कर पाएंगे आनाकानी, पीओएस मशीन से टीटीई लैस, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2021 13:48 IST2021-03-14T13:47:40+5:302021-03-14T13:48:56+5:30
मध्य रेलवे नागपुर मंडल प्रशासन ने अपने 248 टिकट चेकिंग स्टाफ को पीओएस मशीन उपलब्ध करा दी है. इस मशीन के जरिए यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड से यात्रा का किराया या जुर्माने की रकम चुका सकेंगे.

नकद राशि पास में न होने का हवाला देकर जुर्माना देने में आनाकानी करते हैं. (file photo)
नागपुर: ट्रेन में सफर के दौरान बिना टिकट यात्रा करने या अन्य संबंधित कारणों से यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाता है.
लेकिन कई दफा वे नकद राशि पास में न होने का हवाला देकर जुर्माना देने में आनाकानी करते हैं. लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे. मध्य रेलवे नागपुर मंडल प्रशासन ने अपने 248 टिकट चेकिंग स्टाफ को पीओएस मशीन उपलब्ध करा दी है. इस मशीन के जरिए यात्री डेबिट या क्रेडिट कार्ड से यात्रा का किराया या जुर्माने की रकम चुका सकेंगे.
मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्नाथ पाटिल के नेतृत्व और सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक हेमंत कुमार बेहरा के निर्देशन में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 248 टिकट चेकिंग स्टाफ को पीजीपीआरएस पीओएस मशीन उपलब्ध कराई गई है.
इससे अब यात्री टीटीई को किराया या जुर्माना राशि नगद के बजाय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं. मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने इन पीओएस मशीन की मदद से अब तक कुल 1,16,425 रु. का राजस्व हासिल किया है.
प्लेटफॉर्म टिकट महंगी पर भी नहीं छंट रही भीड़
गत लॉकडाउन में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगाई गई थी. लेकिन अनलॉक के बाद फिर से प्लेटफॉर्म टिकट बेची जाने लगी. अब प्लेटफॉर्म टिकट की दर 50 रुपए कर दी गई है. फिर भी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो पा रही है. लोगों का कहना है कि प्लेटफॉर्म टिकट मिलने से उन्हें सुविधा हुई है.
ज्ञात होकि वर्तमान में नागपुर स्टेशन से 75 ट्रेनें चल रही हैं जबकि, यहां से रोजाना लगभग 3 हजार यात्री यात्रा करते हैं. इस बीच, यात्रियों की मांग पर 12 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट बेची जा रही है. भीड़ न हो, इसके लिए रेट 50 रुपए रखा गया. पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री शुरू होने के बाद पहले ही दिन 622 प्लेटफॉर्म टिकट बिकी.यह संख्या और बढ़ने की संभावना है.
बुजुर्गों को रवाना करने में सुविधाः प्लेटफॉर्म टिकट बंद होने से बुजुर्गों को ट्रेन में बैठाकर रवाना करना संभव नहीं हो रहा था. बुजुर्गों को ही सामान ट्रेन तक ले जाना पड़ रहा था. लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री शुरू होने से उन्हें रवाना करना सुविधाजनक हो गया है. - प्रमोद वाघमारे, नागरिक
ट्रेन तक छोड़ सकेंगे रिश्तेदारों को रिश्तेदारों को रवाना करने के लिए स्टेशन पर आने के बाद बाहर से ही उन्हें विदा करना पड़ता था. लेकिन अब प्लेटफॉर्म टिकट मिलने से उन्हें ट्रेन तक सामान के साथ पहुंचाना संभव हो पाया है. - प्रवीण राठोड़, नागरिक
यात्रियों की सुविधा के लिए निर्णय यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए ही रेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों और उनके रिश्तेदारों व परिचितों को स्टेशन पर असुविधा नहीं होगी. - एस. जी. राव, जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे, नागपुर मंडल.