नागपुर:नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह बेंगलुरु–पटना फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के अनुसार, गो एयर के एक विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आई थी. जिसके बाद संबंधित विमान नंबर G8873 के पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया. तुरंत इस इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी गई. जिसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट टीम अलर्ट हो गई.
यह फ्लाइट बेंगलुरु से पटना जा रहा थी. पायलट ने एटीसी को बताया कि जहाज के इंजन में तकनीकी समस्या आई है. तुरंत एटीसी ने मिहान इंडिया लिमिटेड को इसकी सूचना दी.
मिहान इंडिया लिमिटेड में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी. चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस सभी तैनात कर दिए गए. नागपुर एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह 11:20 बजे सेफ लैंडिंग कराई गई. इस फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे.