हादसे के बाद तुरंत किया फोन, एक घंटे बाद आई एम्बुलेंस, जानें क्या हुआ...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 13, 2021 15:54 IST2021-02-13T15:53:09+5:302021-02-13T15:54:07+5:30

नागपुर का मामलाः युवक ने हादसे के बाद तुरंत फोन किया तो एम्बुलेंस आते-आते 1 घंटा 3 मिनट का समय बीत गया. जब एम्बुलेंस करीब में पहुंची तब तक संबंधित घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

nagpur 108 call ambulance road accident came after an hour haelth police case | हादसे के बाद तुरंत किया फोन, एक घंटे बाद आई एम्बुलेंस, जानें क्या हुआ...

युवक ने बूटीबोरी पुलिस थाने को फोन कर दिया.

Highlightsशुक्रवार की दोपहर 3.55 बजे के दौरान बूटीबोरी एमआईडीसी परिसर में एक व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ.गुजर रहे एक जागरूक युवक ने तुरंत 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी. पांच मिनट के बाद युवक को यह फोन आया कि एम्बुलेंस निकल रही है.

नागपुर: अक्सर यह दावे स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जाते रहे हैं कि किसी भी सड़क हादसे के बाद 108 को फोन किया जाए तो तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाएगी.

लेकिन जब एक युवक ने हादसे के बाद तुरंत फोन किया तो एम्बुलेंस आते-आते 1 घंटा 3 मिनट का समय बीत गया. जब एम्बुलेंस करीब में पहुंची तब तक संबंधित घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. शुक्रवार की दोपहर 3.55 बजे के दौरान बूटीबोरी एमआईडीसी परिसर में एक व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ.

उसकी हालत देखते हुए वहीं से गुजर रहे एक जागरूक युवक ने तुरंत 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी. पांच मिनट के बाद युवक को यह फोन आया कि एम्बुलेंस निकल रही है. आपके करीब पहुंचने पर आपको फोन किया जाएगा. इसी बीच युवक ने बूटीबोरी पुलिस थाने को फोन कर दिया.

पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने संबंधित व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचा दिया. करीबन 1 घंटा 3 मिनट के बाद युवक को एम्बुलेंस के चालक का फोन आया और वह उससे पता पूछने लगा. तब युवक ने चालक को बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ऐसे अनुभव अक्सर आते हैं. जब कभी हादसे के बाद 108 को फोन किया जाता है तो देरी से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचती है.

आखिर कहां खड़ी रहती है एम्बुलेंस? उल्लेखनीय है कि बूटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र होने और इस इलाके में अक्सर सड़क हादसे होते रहने की वजह से 108 एम्बुलेंस की जरूरत महसूस होती रहती है. लेकिन जानकारी मिली है कि बूटीबोरी में यह एम्बुलेंस उपलब्ध ही नहीं होती है. क्योंकि इसे जामठा या टोल नाके पर रखा जाता है, जिसकी वजह से समय पर कभी भी यह जरूरतमंदों के काम नहीं आती है.

Web Title: nagpur 108 call ambulance road accident came after an hour haelth police case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे