नगालैंड : भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचआईडीसीएल का महाप्रबंधक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 5, 2021 21:40 IST2021-06-05T21:40:47+5:302021-06-05T21:40:47+5:30

Nagaland: NHIDCL general manager arrested for corruption | नगालैंड : भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचआईडीसीएल का महाप्रबंधक गिरफ्तार

नगालैंड : भ्रष्टाचार के आरोप में एनएचआईडीसीएल का महाप्रबंधक गिरफ्तार

कोहिमा, पांच जून भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के महाप्रबंधक को भ्रष्टाचार के आरोप में नगालैंड से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद की गई जिसमें वह कथित रूप एक ठेकेदार से एक प्रतिशत कमीशन मांगते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि वीडिया के आधार पर मोकोकचुंग जिले के उपायुक्त द्वारा दर्ज शिकायत के बाद आरोपी बीडी जांगडे को एनएचआईडीसीएल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि जांगडे के पास 20 जनवरी से ही मोकोकचुंग, झुनहेबोटो, वोकहा, लोंगलेंग, मॉन और कोहिमा जिले के कुछ हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी थी।

पुलिस के मुताबिक जांगडे को दो जून को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland: NHIDCL general manager arrested for corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे