नगालैंड के सांसद, विधायक नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र पर दबाव डालेंगे

By भाषा | Updated: August 3, 2021 12:24 IST2021-08-03T12:24:53+5:302021-08-03T12:24:53+5:30

Nagaland MPs, MLAs will pressurize the Center to resolve the Naga issue | नगालैंड के सांसद, विधायक नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र पर दबाव डालेंगे

नगालैंड के सांसद, विधायक नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र पर दबाव डालेंगे

कोहिमा, तीन अगस्त नगालैंड के सांसदों और विधायकों ने नगा राजनीतिक वार्ताकारों को एकसाथ लाने की दिशा में काम करने और नगा मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने का फैसला किया है।

कोहिमा में सोमवार को ‘स्टेट बैंक्वेट हॉल’ में आयोजित राज्य सरकार की नगा राजनीतिक मुद्दे (एनपीआई) पर संसदीय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

एनपीआई पर संसदीय समिति में 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा के सभी विधायक और राज्य के दो सांसद शामिल हैं। नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान के लिए इसका गठन 10 जून को किया गया था और मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो इसके संयोजक, उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और विपक्ष के नेता टीआर जेलियांग इसके सह संयोजक हैं।

राज्य के मंत्री नेइबा क्रोनू ने बताया कि लोकसभा सदस्य तोखेहो येप्थोमी संसद सत्र के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, राज्यसभा सदस्य केजी केन्ये और विधायकों ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए।

क्रोनू ने कहा कि बैठक में संसदीय समिति की कोर कमेटी के नौ जुलाई के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सबकी राय यही थी कि समय निकलता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मुद्दे के समाधान और समझौते पर पहुंचने के लिए नगा वार्ताकारों को एक साथ लाना चाहते हैं और जल्द समाधान के लिए केंद्र पर दबाव बनाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland MPs, MLAs will pressurize the Center to resolve the Naga issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे